भारतीय कॉमिक्स जगत के आसमान पर एक नए प्रकाशन का उदय (Uday) हुआ है और किस्मत की बात देखिए कि उनकी पहली कॉमिक्स का शीर्षक भी उदय ही है। जी हां पता है कि कॉमिक्स इंडिया लंबे समय से कॉमिक्स प्रिंट कर रही हैं। लेकिन मेरे हिसाब से मात्र रीप्रिंट करने वाली कोई भी कंपनी सही मायनों में कॉमिक्स प्रकाशक कहलाने की हकदार नहीं है, तो चलिए करते हैं इस नवउदय को नमन और कर डालते हैं इसका dissection.
Credits
- Concept – Lalit Paliwal
- Story – Arvind Kumar Yadav/Rishabh Raj
- Art – Lalit Kumar Singh
- Coloring – Amrut Pasang Lama
- Lettering – Suraj Malviya
- Cover art – Deepak ID
- Editor – Rocky Singh/Rahul Yadav
Art
इस कॉमिक्स में आर्ट वर्क ललित कुमार सिंह भाई का है। जिन विकट परिस्थितियों का सामना करने के बाद ललित भाई ने दोबारा आर्टवर्क प्रारंभ किया वह प्रसंग हमेशा ही मुझे एक ऊर्जा प्रदान करता है। इस कॉमिक्स में उनका आर्टवर्क हमेशा की तरह मुझे लुभावना लगा और अमृत पसांग लामा भाई की कलरिंग ने उनके चित्रों में चार चांद लगा दिए है। कॉमिक्स का कवर बेहद अद्भुत बना है। पहले पृष्ठ से आखिरी पन्ने तक इस कहानी के चित्र कहीं भी ठहरे हुए नहीं लगते हैं।
Story
कॉमिक्स की कहानी इस कहानी के चित्रों की तरह गतिमान है। हालांकि थोड़ा और समय लेकर कहानी के प्रसंगों में इजाफा किया जा सकता था ताकि हमें पूर्ण कहानी का आनंद मिल पाता लेकिन फिर भी कहानी एक ऐसे मोड़ पर खत्म होती है जहां अगले भाग के लिए उत्सुकता प्रबल हो जाती है। यहां मैं यह बात जरूर कहना चाहूंगा की कहानी में कोई नया तत्व नहीं है लेकिन फिर भी जिस तरह से कहानी की स्क्रिप्टिंग की गई है वह काबिले तारीफ है।
Final Verdict
कॉमिक्स इंडिया की तरफ से नया कंटेंट देने का यह पहला प्रयास है और इस प्रयास से उनकी प्रतिभा का अंदाजा लगता है। कॉमिक्स इंडिया की पूरी टीम इस रोमांचक कथा के लिए प्रशंसा की पात्र है। बस एक सुझाव यही रहेगा कि आज के परिवेश को ध्यान में रखते हुए इस कॉमिक्स को इंटरनेशनल साइज में निकालते तो ज्यादा बेहतर होता।