Hello Comic Nerds
अगर किसी कॉमिक्स पब्लिशर के साथ TVF जैसे ब्रांड का नाम जुड़ा हो तो अपने आप ही उस कॉमिक्स में Interest create हो जाता है।
Yes, I know that Indusverse has no direct relationship with TVF but दोनों के ही Founder एक ही व्यक्ति है। मैं बात कर रहा हूं अरुणभ कुमार की। इनके नाम के साथ एक Quality Assurance अपने आप ही आ जाता है।
Shall we begin
बस इसी Confidence के साथ हमने मंगवा ही लिया IndusVerse : Year Zero का Box Set। और आज मैं करने जा रहा हूं इस Box Set के First Volume : The Beginning का Dissection.
Looking for another review? Check this review of Diwali Dev by Diamond Comics
Background
The Beginning की कहानी गोवा में based है, जहां हमारी lead सिमोन अपने Parents के साथ रहती है जो कि गोवा के ईमानदार नागरिक हैं। सिमोन की एक दोस्त है जिसका नाम एनी है।
कहानी का Main point of conflict एक फॉरेस्ट है जहां कुछ उद्योगपति Special Economic Zone बनाना चाहते हैं। वही सिमोन के पिताजी पर्यावरण की तरफ से इसे रोकने में लगे हुए हैं। कहानी के पहले ही चैप्टर में विलन सिमोन के पेरेंट्स को मारने में सफल हो जाते हैं। लेकिन इस हादसे से पहले सिमोन को एक आदिवासी महिला द्वारा एक जोड़ी ब्रेसलेट्स मिलते हैं, जिनका इस कहानी में एक अहम भाग है।
Storytelling
चैप्टर 2 से कहानी काफी Predictable हो जाती है। सिमोन के ब्रेसलेट उसे एक सुपर हीरोइन में Convert कर देते हैं जिसकी पेड़ पौधे इत्यादि बात सुनते हैं और मदद भी करते हैं।
आगे की पूरी कहानी सिमोन के अपने SuperPowers को समझने मे और लोगों की मदद करने में निकल जाती है। एक Typical Origin Story की तरह, यह कहानी आगे बढ़ती है। कहानी के Point of view से देखा जाए तो यह एक औसत कहानी है, लेकिन इसका presentation काफी अलग है। खास करके इंस्टाग्राम के फ्रेम्स के माध्यम से कहानी के पैनल को आगे बढ़ाना काफी रोचक लगता है.
Art
अगर आर्ट की बात करें तो कॉमिक्स का आर्ट एक अलग ही लुक देता है जो अनुपम सिन्हा जी की आर्ट देखकर बड़े हुए भारतीय पाठकों को शायद इतनी पसंद ना आए।
Final word
कुल मिलाकर The Beginning थोड़ी कमजोर लगती है, इसका मुख्य कारण सुपर हीरो के शक्तियों में और ओरिजिन स्टोरी में नयापन ना होना है।
ओवरऑल मुझे कहानी एक बार पढ़ने लायक लगी, लेकिन कहानी का अंत मेरे मन में अगले भाग के लिए उत्सुकता पैदा करने में विफल रहा। कहीं-कहीं सिमोन के सुपर हीरो अवतार को देखकर मुझे यह प्रतीत हो रहा था की क्रिएटर वंडर वूमेन और कैप्टन प्लैनेट की कहानियों से प्रेरित है।
उम्मीद है कि अगले भाग में लेखक कुछ ऐसे बदलाव लाएंगे जिससे कहानी में एक नयापन दिखाई दे और केवल स्टाइलिश प्रेजेंटेशन पर निर्भर न रहना पड़े।
Bahut badhiya
Thanks for finally talking about > Indusverse
The Beginning < Loved it!
Fantastic beat ! I wish to apprentice whilst you amend your website, how can i subscribe for a weblog
site? The account aided me a applicable deal. I had been a little bit
acquainted of this your broadcast offered brilliant transparent
idea
Appreciate the recommendation. Let me try it out.
Appreciate this post. Will try it out.
magnificent submit, very informative. I ponder why
the other specialists of this sector do not realize this.
You should proceed your writing. I am sure, you have a huge readers’
base already!
It’s genuinely very complex in this busy life to listen news on Television,
so I simply use world wide web for that reason, and obtain the hottest information.
Excellent write-up. I absolutely appreciate this site.
Continue the good work!