Hello Comic Nerds
भारतीय कॉमिक्स बुक इंडस्ट्री कि अगर एक व्यापक समीक्षा की जाए तो हम यह पाएंगे की भारतीय कॉमिक्स हमेशा से ही सुपर हीरो प्रधान रही हैं। कॉमिक्सो की कहानी सदैव अच्छाई और बुराई के बीच की जंग को ही आधार बनाकर लिखी गई हैं। कहानी के अंत में हमेशा ही सुपर हीरो को विजय प्राप्त होती है और Super villain को मुंह की खानी पड़ती है।
लेकिन असल जिंदगी black and white के खेमों से इतर grey zone में पाई जाती है।
कई बार हम देखते हैं कि एक बेहद अच्छा इंसान परिस्थितियों के आगे नतमस्तक होकर बुराई के रास्ते पर चल पड़ता है।
और इसी से मन में यह विचार आता है कि क्या भारतीय कॉमिक्स के कुछ मशहूर महाखलनायको के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ था जिसने उन्हें अपराध की राह पर धकेल दिया?
यह प्रयोग भारतीय कॉमिक्स में आज तक नहीं किया गया है। कई ऐसे किरदार हैं जो कॉमिक्स में आए और काफी पसंद किए गए लेकिन वह अपराधी कैसे बने इसकी कहानी को कभी भी explore नहीं किया गया।
ऐसे ही 5 महाखलनायक मेरे जहन में आ रहे हैं जिनकी origin stories जानने को शायद हर कॉमिक्स पाठक उत्सुक होगा।
1. मिस किलर
मिस किलर से हमारी पहली मुलाकात राज कॉमिक्स के पहले two-in-one विशेषांक नागराज और सुपर कमांडो ध्रुव में हुई थी। मिस किलर एक रहस्यमयी व्यक्ति है जिसे राज कॉमिक्स ने हमेशा एक खतरनाक वैज्ञानिक रूप में दिखाया है।
लेकिन मिस किलर मिस किलर कैसे बनी, इसके बारे में हमें कोई भी जानकारी नहीं है। इतना पता है कि मिस किलर का हिरोशिमा से कोई नाता जरूर है।
क्या उसकी नफरत के पीछे हिरोशिमा पर गिराया गया परमाणु बम एक वजह है। यह एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब मिस किलर ओरिजिन के माध्यम से दिया जाना आवश्यक है।
2. ग्रैंड मास्टर रोबो
रॉबर्ट शीन ऑफ ग्रैंड मास्टर रोबो सुपर कमांडो ध्रुव कॉमिक्स में सबसे ज्यादा बार आने वाला सुपर विलेन है। उसका परिचय विश्व के सबसे खतरनाक आतंकवादी के रूप में भी कराया जाता है। लेकिन कई बार हमने देखा है की रोबो जितना खूंखार अपराधी है उतना ही भावनात्मक पिता भी। यह साफ दिखाता है कि रोबो भावशून्य नहीं है।
हालांकि रोबो कि ओरिजिन के बारे में कमांडर नताशा कॉमिक्स में थोड़ा सा बताया गया है किन्तु उस कहानी को detail में explore करने की जरुरत है.
ऐसी conflicting personality वाले अपराधी के अपराध के रास्ते पर चलने की कहानी काफी रोचक हो सकती है। रॉबर्ट शीन के रोबो बनने की कहानी इस किरदार के कई आयामों से हमारा परिचय करा सकती है। मेरे ख्याल में यह एक बेहद भावनात्मक ओरिजिन स्टोरी बनने का दम रखती है।
3. बौना वामन
बौना वामन से हमारी पहली मुलाकात खूनी खिलौने में हुई थी। इस कॉमिक्स में वह पहले से ही नारका जेल में एक कैदी था। अपने साथ एक न एक ट्रिक बचा कर रखने वाला ये अपराधी जेल कैसे पहुंचा यह अपने आप में एक लाजवाब कहानी बन सकती है।
इसके अलावा यह जानना भी काफी रोचक रहेगा कि आखिर एक बौना इतना शातिर कैसे बन गया और खिलौनों को हथियार बना लेने की काबिलियत उसे कहां से मिली।
लेखक चाहे तो बौना वामन और उसके खिलौना प्रेम को लेकर एक मनोवैज्ञानिक और भावनात्मक रूप से झकझोर देने वाली कहानी लिख सकते हैं।
4. थोडांगा
थोडांगा मुझे हमेशा ही एक बेहद रहस्यमयी किरदार लगा। अफ्रीका के जंगलों में वह अपनी तरह का इकलौता प्राणी है। और किसी भी प्राणी के सृजन के पीछे एक गाथा होती है।
आखिरकार थोडांगा का जन्म कैसे हुआ। क्या वह वाकई प्राकृतिक रूप से ऐसा है या किसी जीव वैज्ञानिक के अवैध प्रयोग से पैदा हुई एक विकृति।
उसने कैसे अफ्रीका के जंगलों पर अपना आधिपत्य स्थापित किया, यह अपने आप में एक बेहद खूनी और हिंसा से भरपूर महागाथा हो सकती है।
5. काल पहेलियां
कॉल पहेलियां डोगा की कॉमिक्स का सबसे बेहतरीन किरदार है। हमने उसे एक हत्यारे के रूप में भी देखा है, और एक आशिक के रूप में भी। कॉल पहेलियां के व्यक्तित्व के दोनों सिरों का हम दीदार कर चुके हैं। लेकिन जो बात हम नहीं जानते हैं वह यह कि आखिरकार कॉल पहेलियां अपराधी कैसे बना। उसका पहेलियों के प्रति प्रेम एक ऐसा विषय है जिसे एक बेहतरीन origin story के माध्यम से explore करने की आवश्यकता है। This has the potential to be a psychological thriller.
Let the dark origins begin
आज राज कॉमिक्स कुछ नए प्रयोग करने की कोशिश कर रही है, और कॉमिक्स के पाठक भी कुछ हद तक परिपक्व हो चुके हैं तथा नई कहानियां के लिए आस लगाकर बैठे हैं। ऐसे में महाखलनायको कि सृजन गाथा को लेकर बेहतरीन कहानियां लिखे जाने के लिए यह सबसे बेहतरीन समय है।
ऐसे कौन से महाखलनायक हैं जिन की उत्पत्ति को जानने के लिए आप भी उत्सुक हैं। कृपया कमेंट सेक्शन में बताने की कृपा करें।
साथ में ही इस वेबसाइट पर मौजूद variety of content का सेवन करना ना भूले।
Gmr par
रोचक विषय उठाया है आपने। ऐसे किरदारों की ऑरिजिन कहानी को लेकर एक अलग शृंखला बनाई जा सकती है जहाँ पर उनके खलनायक बनने तक की कहानी को दर्शाया जाए। अगर ऐसा होता है तो मैं वह कॉमिक बुक्स जरूर पढ़ना चाहूँगा।