Hello Comic Nerds
दोषपूर्ण और आधिपत्य के बाद शुद्धिकरण श्रृंखला की तीसरी कड़ी रणभेरी अब बाजार में उपलब्ध है। मुझे इस कॉमिक्स का काफी बेसब्री से इंतजार था। क्योंकि सच कहूं तो पहले दोनों भाग पढ़ने के बाद मुझे अभी तक यह समझ नहीं आ रहा था कि आखिर कहानी की मूल जड़ क्या है। क्या रणभेरी (Ranbheri) इन सवालों का जवाब दे पाएगी? आइए जानते हैं इस dissection के माध्यम से
Credits
- Writer – Anurag Singh
- Art – Naresh Kumar
- Coloring – Pradeep Sherawat
- Lettering – Nishant Parashar
- Editor – Sanjay Gupta
Art
शुद्धिकरण श्रृंखला के हर अंक के साथ नरेश कुमार जी का आर्ट वर्क बेहतर होता जा रहा है। हालांकि भेड़िया के चित्रण में अभी भी वह बात नहीं आ पा रही है जिसकी हमें उम्मीद है। लेकिन यह कहना गलत होगा की कॉमिक्स का चित्रांकन कहीं से भी खराब है। भेड़िया मानवो के चित्र काफी लुभावने बने हैं। प्रदीप शेरावत जी द्वारा जो रंग सज्जा इस कॉमिक्स में की गई है, वह काफी अलग लगती है और इस कॉमिक्स को एक नया फ्लेवर देती है। मानव और वुल्फा साम्राज्य के युद्ध के चित्र काफी भव्य लगते हैं। यहां इस बात का उल्लेख करना भी आवश्यक है कि कुछ पैनल्स में भेड़िया के एक्शन दृश्य WWE की याद दिलाते हैं।
Story
इस श्रृंखला के पहले दो भाग में कहानी कुछ स्पष्ट नजर नहीं आ रही थी, लेकिन इस भाग से कुछ रहस्य पर से पर्दा हटना शुरू हो गया है। हालांकि भेड़िया की उत्पत्ति की कहानी से हम सभी भलीभांति परिचित हैं लेकिन वह ज्ञान मात्र एक summary जैसा ही है। इस कहानी के माध्यम से भेड़िया उत्पत्ति की कुछ और परतें लेखक द्वारा हटाई जा रही हैं। अनुराग सिंह जी की लेखनी काफी चुस्त है और इस कॉमिक्स में उन्होंने हर किरदार को और भी रहस्यमई बनाने का काम किया है। हालांकि पहले 2 अंकों में हमारे सामने प्रस्तुत किए गए कुछ किरदार इस अंक में नदारद हैं। बेहतर होता अगर उनकी कहानी को भी समानांतर रूप से इस अंक में प्रस्तुत किया जाता। जहां इस कहानी में कुछ रहस्योद्घाटन होते हैं वही कुछ और रहस्य गढ़ दिए जाते हैं। धीरे-धीरे करके यह कहानी एक ऐसे संसार की रचना कर रही है जिसमें पाठक मंत्रमुग्ध होकर भटक सकता है।
Final Verdict
रणभेरी एक मनोरंजक कॉमिक्स है जो शुद्धिकरण श्रृंखला को रोचकता के मामले में एक पायदान और ऊपर ले जाने में सफल रहती है। अगर आपने इस श्रृंखला का रसपान अभी तक नहीं किया है तो अवश्य करें।