Hello Comic Nerds
आज कॉमिक्स का रिव्यू शुरू करने से पहले एक जरूरी बात कहना चाहूंगा। अक्सर देखता हूं कि हमारे देश में सड़कों पर आवारा पशु घूमते रहते हैं। इनमें से अधिकतर कुत्ते या गाय-बैल होते हैं। यह आवारा पशु अधिकतर दयनीय स्थिति में ही दिखते हैं। खाने के लिए तड़पते हुए, प्लास्टिक की पन्नियों और कचरे में भोजन ढूंढते हुए, और उस सब से भी बढ़कर इंसानों के हिंसक व्यवहार प्रवृत्ति का दर्द एवं दंश झेलते हुए। क्या 140 करोड़ की आबादी वाले देश में इतनी भी मानवता नहीं की इन चंद आवारा पशुओं के साथ हम प्यार से रह सके?
Yes this is a comic dissection only
अब आप सोच रहे होंगे की कॉमिक्स के dissection मे मैं यह ज्ञान क्यों देने लगा? वाह इसलिए क्योंकि आज जिस कॉमिक्स का मैं dissection करने जा रहा हूं, उस कॉमिक्स में लेखक ने यही सीख देने की कोशिश की है कि पालतू हो या जंगली, हर पशु प्यार की भाषा समझता है।
तो चलिए करते हैं पशु प्रेम की सीख देती फैंटम की इस कॉमिक्स का dissection.
Wish to read the review of first Phantom issue? Click here.
Credits
Writer – Tony De Paul
Art – Paul Ryan
Cover – Ankit Mitra
Editor – Shankar
Plot
शक्ति कॉमिक्स के बैनर तले प्रकाशित दूसरे सेट में बेताल उर्फ फैंटम की एक बेहतरीन कहानी पेश की गई है जिसका नाम है अनश्वर शेर। कहानी एक कबीले की है जहां की मुखिया बेहतर भविष्य के लिए अपने कबीले के पास की जमीन एक खनिज ढूंढने वाली फर्म को दे देती है। फैंटम इस समझौते का एक अहम गवाह है।
जहां एक और कबीले की युवा मुखिया आधुनिक सोच रखती है वहीं दूसरी ओर कबीले के बुजुर्ग यह मानते हैं कि इससे धरती मां और देवता इत्यादि रुष्ट हो जाएंगे।
खनिज कंपनी द्वारा समझौते के पश्चात अपना काम शुरू करने के साथ ही कबीले में एक शेर की घुसपैठ शुरू हो जाती है, जिसे कबीले वाले चाहे जितनी बार भी मार दे, वह शेर वापस आ जाता है। इसी अनश्वर शेर के रहस्य को सुलझाने की कहानी है यह कॉमिक्स।
Story
कहानी काफी straight forward है जो की मेरे हिसाब से फैंटम की कहानियों का USP रहा है. कहानी में कोई भी फ़ालतू का मसाला नहीं डाला गया है और रहस्य को बहुत अच्छे से present किया गया है. कहानी के आखिरी भाग में फैंटम का ट्रेडमार्क एक्शन है जो की कहानी को एक फील गुड एन्ड पर ख़त्म करता है. जंगल में शेर का पीछा करने से लेकर शेर से बचने की कोशिश करने वाले sequence काफी रोमांच पैदा करते है और आपको ये एहसास करवाते है की मानो आप स्वयं फैंटम की पोशाक में हैं.
Art
फैंटम की आर्ट मुझे हमेशा से लुभावनी लगी है क्यकि फ्रेम्स काफी सरल होते है. Dialogues और art का optimum mixture होता है जो हर पैनल में एक breathing space छोड़ देता है. इसकी वजह से कॉमिक्स पढ़ने का experience काफी refreshing और calming होता है.
Final Verdict
कॉमिक्स छापना एक घाटे का व्यवसाय रह गया है क्युकी पाठक बहुत सीमित है. ऐसे में शक्ति कॉमिक्स द्वारा फैंटम जैसे किरदार को पुनर्जीवित करने का प्रयास सराहनीय है और मै चाहूंगा की सभी लोग इन कॉमिक्स को ले क्युकी फैंटम की दुनिया सच में अत्यधिक रोमांचक एवं रहस्य्मयी है. अगर आपका बजट काम है तो बेहतर होगा की अन्य प्रकाशकों के गैर जरूरी रीप्रिंट्स को छोड़ के शक्ति कॉमिक्स के फैंटम कॉमिक्स खरीदे क्युकी यह कहानिया जितनी बार भी आप पढ़ेंगे, उतनी बार आपका मनोरंजन करेंगी.
Phantom is my favourite. Although I loved first issue by Shakti Comics even more than this one but this is also great
कॉमिक के प्रति उत्सुकता जगाता आलेख। इसे पढ़ने की कोशिश रहेगी।