Hello Comic Nerds
वेयरवुल्फ अर्थात भेड़िया मानव एक ऐसा किरदार है जिसे लेखकों ने मनोरंजन के हर प्रारूप में दबाकर घिसा है। कॉमिक्स से लेकर फिल्मों तक इस किरदार को इस्तेमाल किया गया है, जिसकी वजह से कहीं ना कहीं इस किरदार को लेकर मन में एक थकान आ चुकी है। ऐसे में जब मुझे मैं भी कॉमिक्स मिली तो कवर देखकर मैं बिल्कुल भी उत्साहित नहीं हुआ। अब यह कॉमिक्स मुझे कैसी लगी, और क्या यह कहानी वेयर वुल्फ की दुनिया में कुछ नया जोड़ सकी। आइए जानते हैं dissection में।
Credits
- Writer – Tarun Kumar Wahi
- Art – Aadil Khan
- Color – Sunil Pandey
- Editor – Manish Gupta
Art
इस कॉमिक्स में आर्ट वर्क काफी मिश्रित सा है। जहां कुछ फ्रेम में, खास करके भेड़िया मानव वाले फ्रेम में चित्र काफी निखर कर आए हैं वही कॉमिक्स की शुरूआत में कॉलोनी के कई दृश्य जल्दबाजी में बनाए गए लगते हैं। जंगल वाले दृश्य इस कॉमिक्स के सबसे अच्छे दृश्य बने हैं। लेकिन कॉमिक्स में सबसे अच्छा आर्ट वर्क कवर पेज पर देखने को मिलता है।
Story
कॉमिक्स की कहानी भेड़िया मानव की चिर परिचित उत्पत्ति से कुछ हटकर रची गई है। कहानी में सस्पेंस खासा अच्छा बना है। कहानी के मध्य में जहां एक सस्पेंस खुलता है वही कहानी के अंत में एक और सस्पेंस खुल जाता है, जो वाकई में हैरान कर देता है। इस कहानी में हिंसा भी है, रहस्य भी है और हॉरर की भी कोई कमी नहीं है। हालांकि कहानी का अंत थोड़ा rushed लगता है।
Final Verdict
मैं भी थ्रिल हॉरर सस्पेंस की श्रृंखला में एक अच्छी कड़ी है। इस कहानी को पढ़कर आपको वाकई में आनंद आएगा। इस प्रकार की अच्छी कहानियां हमें थ्रिल हॉरर सस्पेंस की श्रृंखला में कम ही पढ़ने को मिली है, इसलिए थोड़ी शंका रहती है कि क्या यह कहानी मौलिक है अथवा नहीं। खैर मौलिकता की डिबेट में नहीं पढ़ कर बेहतर होगा कि आप इस कहानी का आनंद लें