Hello Comic Nerds
तौसी, जम्बू और अंगारा – यह तीनों तुलसी कॉमिक्स के सबसे बड़े सुपर हीरो थे। इन्हीं तीनों की लोकप्रियता के बल पर तुलसी कॉमिक्स ने भारतीय कॉमिक्स जगत के पटल पर अपने नाम का लोहा मनवाया। ऐसे में जब तुलसी कॉमिक्स ने ये ऐलान किया की वह इन तीनों को कॉमिक्स की मिनी श्रृंखला में साथ ला रहे हैं, तो पाठकों का जोश सातवें आसमान पर पहुंच गया। अपने वक्त में इस श्रृंखला की बहुत धूम थी।
और क्या वाकई यह श्रृंखला पढ़ने लायक है। आइए जानते हैं और करते हैं इस श्रृंखला के पहले भाग जम्बू और अंगारा का युद्ध का dissection.
Credits
- Writer – Ved Prakash Sharma
- Art – Bharat Makwana
- Editor – Pramila Jain
Plot
जब जम्बू एक काम से हांगकांग की यात्रा करता है तो अमेरिकी एजेंट और एक आपराधिक संगठन मिलकर ऐसी परिस्थितियों को पैदा करते हैं जिसकी वजह से अंगारा और जम्बू में दुश्मनी हो जाती है। क्या था यह षड्यंत्र और कौन जीता इन दो महा शक्तियों के टकराव में, यही कहानी इस कॉमिक्स में कही गई है।
Art
कॉमिक्स में चित्रांकन भारत मकवाना जी का है। चित्रांकन वाकई में काफी औसत है। इंसानी तथा भौतिक वस्तुओं की बनावट कई जगह disproportionate बनी है। उदाहरण के लिए दूसरे पृष्ठ पर जिस टैक्सी में जम्बू और बंटी बैठते हैं, उस कार के सापेक्ष कार के टायर ऐसे लगते हैं जैसे कि इनोवा गाड़ी में अल्टो के टायर लगा दिए हो। अंगारा की दुनिया के चित्रण में साठे साहब जैसी सौम्यता नहीं है।
Story
अब इस कॉमिक्स की कहानी के बारे में क्या कहा जाए। इस कहानी में तो कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं जो विज्ञान और लॉजिक से परे हैं। एक सीक्विंस में जम्बू और बंटी एक होटल में खाना खा रहे होते हैं कि तभी वहां कुछ बदमाश आकर एक आदमी को गोली मार देते हैं। अब चित्रों में साफ पता चल रहा है कि उस व्यक्ति के पेट में गोली लगी है। ऐसे में कोई भी समझदार व्यक्ति घायल को अस्पताल ले जाने की बात करेगा लेकिन बंटी तो मानो हरफनमौला है। जम्बू बंटी से कहता है कि इसे कमरे में ले जाकर इसको ऑपरेशन कर दो। कुछ फ्रेम में लड़ाई के बाद हम देखते हैं कि वही गोली खाया व्यक्ति बिल्कुल आराम से बिस्तर पर बैठ कर बातें कर रहा है। ना जाने बंटी ने कौन सी शल्य चिकित्सा करी। दुनियाभर के सर्जन बंटी के इस कारनामे के आगे नतमस्तक हो चुके हैं।
विज्ञान के नाम पर इस कॉमिक्स में और भी उल जलूल प्रसंग जोड़े गए हैं। और इन सब के केंद्र में रहता है बंटी।
(किसी दिन इस बंटी किरदार के ऊपर अलग से dissection लिखना पड़ेगा)
कहानी में अंगारा और जम्बू के बीच में युद्ध करवाने के लिए चली गई चाल वाकई में समझ के परे है। जम्बू बंटी के खून में घुले कैप्सूल की मदद से उसे ढूंढ सकता है यह बात सिर्फ उन दोनों को ही पता थी। ऐसे में बंटी को अंगारा द्वीप भेजने के पीछे विलेन की क्या मंशा थी और वह जम्बू को इसकी सूचना कैसे करवाता, यह सारे प्रश्न इस कहानी में गोल कर दिए गए हैं।
कॉमिक्स में एक बार फिर ऐसे डायलॉग्स भरे हुए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद facepalm करते करते नाक की हड्डी टूटने का डर रहता है।
Final Verdict
किसी भी कॉमिक्स श्रृंखला में सबसे जरूरी होता है पहला क्योंकि वह उस कॉमिक्स श्रृंखला की सफलता के लिए नींव का काम करता है। जम्बू और अंगारा का युद्ध एक ऐसी नींव है जिस पर खड़ी इमारत कब ढह जाए कहा नहीं जा सकता।