Hello Tausi/Shivtausi fans
जम्बू और अंगारा के युद्ध में हालांकि दोनों का युद्ध तो नहीं हुआ लेकिन युद्ध की नींव जरूर पड़ गई। लेकिन इस युद्ध में अभी एक किरदार को जोड़ना बाकी था। वह था पाताल लोक का नाग सम्राट तौसी। इस महागाथा में तौसी की entry जिस कॉमिक से हुई उसका शीर्षक है जम्बू और तौसी। तो चलिए करते हैं इस श्रृंखला के दूसरे भाग का dissection.
Credits
- Writer – Ved Prakash Sharma
- Art – Bharat Makwana
- Editor – Pramila Jain
Art
भारत मकवाना जी के चित्रांकन से सजी इस कॉमिक्स का चित्रांकन भी औसत है। इस कॉमिक्स में एक भी ऐसा चित्र नहीं है जिसे देखकर आंखें दंग रह जाएं। एक्शन दृश्य विशेषकर समुद्र के अंदर वाले एक्शन दृश्य ही थोड़े ठीक-ठाक बने हैं। शेष इस कॉमिक्स के आर्ट वर्क के बारे में बताने लायक कुछ भी नहीं है।
Story
जैसे जैसे मैं इस श्रृंखला को पढ़ रहा हूं मुझे यह एहसास हो रहा है की मल्टीस्टारर विशेषांक बनाना हर एक के बस की बात नहीं है। इस कहानी में बहुत सारी ऐसी बातें हैं जो एक विज्ञान का छात्र होने के नाते मुझे अपना माथा पीट लेने पर मजबूर करती हैं। उदाहरण के लिए जम्बू का रक्तचाप के माध्यम से बंटी का पीछा करना। काश कि लेखक ऐसे उल जलूल वैज्ञानिक एंगल्स डालने से पहले अपने घरेलू चिकित्सक से ही संपर्क कर लेते। मुझे जम्बू के बौद्धिक स्तर पर भी शक हो रहा है। एक निर्जन द्वीप पर किस प्रकार बंटी उसे चकमा देते हुए हेलीकॉप्टर में बैठकर फरार हो जाता है और हमारा सुपर हीरो बेवकूफ की तरह रेडियो ट्रांसमीटर पर चिल्लाता ही रह जाता है। ऐसा प्रतीत होता है कि हमारा सुपर हीरो असल में बंटी का साइड किक है। कहानी में एक जगह जम्बू यह बताता है कि उसे रक्तचाप से पता चल रहा है कि बंटी उस से 500 किलोमीटर दूर है। जी हां, इस वक्त मेरा माथा सूजा हुआ है। हमारे सुपर हीरो का समुंदर की गहराइयों में लड़ना hydrodynamics के सभी सिद्धांतों पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है। कहानी के अंत में अंगारा और तौसी की मुलाकात होती है जो कि एक बहुत बड़ा mark out moment हैं, लेकिन खराब लेखन की वजह से वह पल भी बेहद साधारण सा लगता है।
Final Verdict
तुलसी कॉमिक्स के तीनों महारथियों को लेकर लिखी गई यह गाथा अपने दूसरे भाग तक कोई खास रोचकता पैदा करने में असफल रहती है। कहानी विज्ञान के तमाम सिद्धांतों का मखौल उड़ाती है और एक कमजोर पटकथा अगले भाग के लिए डर पैदा करने में सफल होती है।