This is not a dissection. इसे आप एक छोटा सा rant समझ सकते हैं। और इस गुस्से की वजह है डोगा डायरीज पांच के नाम से प्रकाशित कॉमिक्स डोगा मौजूद है।
Art/Story
इस कॉमिक्स में कुल 3 कहानियां है।
सबसे पहली कहानी “डोगा मौजूद है” बहुत हद तक बचकानी है। सूरज एक-एक करके बैंक डकैतों को मारता रहता है मगर किसी को भी सूरज पर एक परसेंट का शक नहीं होता है। बैंक डकैत भी इतने महान हैं की मास्क और हेलमेट लगाकर बैंक में घुसते हैं, और अपनी पहचान गोपनीय रखने की जगह बैंक में घुसते ही अपने चेहरे सबके सामने खोल कर रख देते हैं। इस कहानी का आर्टवर्क भी साधारण है।
दूसरी कहानी का शीर्षक है “इंस्पायर्ड”. कहानी बिल्कुल ही वाहियात है और डोगा की कहानियों में आमतौर पर जो लॉजिक मिलता है उसको बेरहमी से तोड़ देती है। कोई भी अपराधी इतना बड़ा नहीं हो सकता है की सरेआम बम विस्फोट करके पुलिस और पत्रकारों के साथ साथ हॉस्पिटल को भी नुकसान पहुंचा दें और पुलिस तथा प्रशासन उसका कुछ भी ना बिगाड़े। कहानी के अंत में वही घिसा पिटा किसी औरत से जबरदस्ती शादी करने वाला प्रसंग जोड़ा गया है। इस कहानी का आर्टवर्क औसत से थोड़ा बेहतर है।
कॉमिक्स की तीसरी और आखिरी कहानी का नाम है “निशब्द”. यह कहानी केवल निर्भया केस को ध्यान में रखकर लिखी गई है। कॉमिक्स में सोशल मीडिया, online activism इत्यादि पर काफी अच्छा तंज कसा गया है। लेकिन पूर्ण रूप से कहानी में कोई दम नहीं है। इस कहानी में डोगा को जबरदस्ती घुसाया गया है। कहानी के अंत में भी परमाणु और शक्ति जबरदस्ती दिखाए हुए लगते हैं। कहानी का आर्टवर्क बहुत साधारण है।
Final Verdict/Rant
इस कॉमिक्स के बारे में मैं क्या कहूं। मैं अपनी किसी भी समीक्षा की शुरुआत credits को mention करके करता हूं मगर इस कॉमिक्स की किसी भी कहानी में ना तो कहानीकार का नाम है और ना ही चित्रकार का नाम है। मतलब जिन्होंने इस कथा पर मेहनत की। जिन्होंने इन कहानियों को स्वरूप दिया प्रकाशक महोदय ने उनका नाम तक प्रचारित करने की जहमत नहीं उठाई। हां, हर कहानी के पहले अपने नाम के साथ पेश करते हैं लिखकर खुद का क्रेडिट पक्का कर लिया।
और अगर कहानियों की भी बात करें तो तीसरी कहानी तो डोगा की है ही नहीं। बिना किसी सिर पैर के डोगा को इस कहानी में भर दिया गया है।
डोगा डायरीज का यह पांचवा भाग केवल पाठकों को मूर्ख बनाने का एक हथकंडा है। और इस प्रकार के हथकंडे सिर्फ एक ही रेटिंग के हकदार होते हैं। (Half Star given for Doga)