डोगा डायरीज श्रृंखला की चौथी कड़ी कि जब घोषणा हुई तो यह काफी आश्चर्यजनक था किसी ने भी इसके आने की उम्मीद नहीं की थी। इस कड़ी का शीर्षक है वन लास्ट किल। अब आखिर कौन है यह वन लास्ट किल और इसके अलावा इस कॉमिक्स में और कौन-कौन सी कहानियां है, आइए dissection के माध्यम से जानते हैं।
1. वन लास्ट किल
लेखक सुदीप मेनन द्वारा लिखी और किसी अनजान व्यक्ति द्वारा चित्रित इस कहानी में एक कॉन्ट्रैक्ट किलर डोगा को मारने का कॉन्ट्रैक्ट लेता है। कहानी में एक्शन भरपूर है मगर कहानी की मूल आत्मा इसके अंत में आने वाला एक रहस्योद्घाटन है। काश कि इस बेहतरीन कहानी को एक अच्छे आर्टवर्क के साथ पेश किया जाता।
2. अशक्त
मंदार गंगेले द्वारा लिखी गई यह कहानी डोगा की किसी भी साधारण कहानी जैसी है। कहानी में कोई भी नयापन नहीं है और ना ही लेखक डोगा की कहानियों की आत्मा को छूने में सफल हो पाया है। डोगा की कहानी भावनाओं पर चलती है मगर इस कहानी में भावनाएं उस खूबसूरती से बाहर नहीं आ पाई है। एक बार फिर हमें यह नहीं पता चल पाया है कि इस कहानी का चित्रांकन किसने किया है। लेकिन जिसने भी किया है पहली कहानी के मुकाबले चित्रांकन काफी बेहतर है।
3. कन्फेशन
मंदार गंगेले द्वारा लिखी और सागर थापा द्वारा बनाए गए चित्रों से सजी यह कहानी थोड़ा हटके है। कहानी पढ़ते समय कई बार पाठक कंफ्यूज हो जाता है कि वह जिस किरदार को देख रहा है क्या वह वही किरदार है या कोई और। और कहानी के अंत में जब रहस्य खुलता है तो एक वीभत्स अंत से हमारा सामना होता है। चित्रांकन की अगर बात करें तो सागर थापा जी ने दोनों डोगा और सूरज के चेहरे के भावों को बहुत खूबसूरती से कागज पर उतारा है। यकीनन यह कहानी इस संग्रह की सबसे अच्छी कहानी है।
4. मी-लॉर्ड
लाजवाब एडिटिंग का नतीजा है कि इस कहानी के ना लेखक का नाम छपा है और न चित्रकार का। कम से कम राजा ही लिख देते। कहानी का ट्विस्ट अच्छा है और चित्रांकन भी औसत है। कुछेक पैनल्स में किरदारों की एनाटॉमी थोड़ी गड़बड़ हो गई है। लेकिन कुल मिलाकर इस संग्रह की इस आखिरी कहानी के साथ इस कॉमिक्स का एक संतोषजनक अंत होता है।
Final Verdict
वन लास्ट किल एक अच्छी कॉमिक्स बन सकती थी बशर्ते एडिटिंग टेबल पर इन बातों का ध्यान रखा जाता की कम से कम रचनाकारों को उनका श्रेय तो दे दिया जाए। एडिटिंग टेबल पर यह भी सुनिश्चित किया जा सकता था कि कम से कम पहली कहानी में डोगा के चित्रों को सुधारने की कोशिश की जाए जोकि डोगा की कॉमिक्स के इतिहास में सबसे खराब बने हैं। वन लास्ट किल इन त्रुटियों के चलते एक औसत कॉमिक्स बनकर रह जाती है जिसे सिर्फ एक बार पढ़ना काफी होगा।