Hello comic nerds
आजकल काफी सारे लोग इस बात की शिकायत करते हैं कि कॉमिक्स अब बच्चों के पढ़ने लायक चीज नहीं रह गई है। इसलिए आज मैं जिक्र करने जा रहा हूं एक ऐसी कॉमिक्स श्रृंखला का जो बच्चों के लिए ही लिखी गई है।
तो चलिए करते हैं कॉमिक्स श्रृंखला दबंग गर्ल का dissection.
Art
इस श्रृंखला की सभी कॉमिक्स का आर्टवर्क बिल्कुल सरल लेकिन लुभावना है। सभी किरदारों का चित्रण काफी अच्छे से किया गया है और रंग सज्जा चित्रों को और निखार कर लाती है।
Story
इस श्रृंखला में मुझे कई कहानियां पढ़ने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। आइए एक-एक करके उन सभी कहानियों को जानते हैं।
दबंग गर्ल और सपनों की उड़ान
यह कॉमिक्स बाल विवाह के ऊपर आधारित है। कहानी में बाल विवाह से कम उम्र की बच्चियों पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को काफी सहजता से दर्शाया गया है।
दबंग गर्ल और दिल्ली की यात्रा
इस कॉमिक्स में बाल सुपर हीरोइन दबंग गर्ल दिल्ली की यात्रा पर जाती है। इस कहानी में बाल मजदूरी के विरुद्ध तथा शिक्षा के महत्व पर बात की गई है। कहानी थोड़ी कमजोर है लेकिन अंत में अपने संदेश को प्रचारित करने में सफल होती है।
दबंग गर्ल और हवाई यात्रा
इस कॉमिक्स में दबंग गर्ल द्वारा अंतरिक्ष यात्रा के माध्यम से लड़का और लड़की में भेदभाव ना करने की सीख दी गई है। मनोरंजक होने के साथ-साथ यह कहानी कल्पना चावला, सुनीता विलियम्स और अवनी चतुर्वेदी जैसी महिलाओं के बारे में संक्षिप्त जानकारी भी देती है।
दबंग गर्ल और बच्चों का आंदोलन
इस कहानी के माध्यम से प्रदूषण और मलेरिया जैसी बीमारी के बारे में जागरूकता पैदा की जाती है। यह कहानी अहिंसात्मक रूप से अपनी बात रखने और आंदोलन करने की भी सीख देती है।
दबंग गर्ल और दोस्त की खोज
दबंग गर्ल की यह कॉमिक्स बाल मजदूरी और मानव तस्करी की पृष्ठभूमि पर लिखी गई है। यह कहानी बच्चों को यह शिक्षा भी देती है कि कभी किसी पर आंख बंद करके भरोसा नहीं करना चाहिए। इस कहानी में बाल सुरक्षा से संबंधित कानून के भी जानकारी एक बेहद सरल तरीके से प्रस्तुत की गई है।
दबंग गर्ल और सुनहरे दिल वाली लड़की
यह कहानी एक चिकित्सक होने के नाते मुझे सबसे ज्यादा पसंद आई। इस कहानी के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य एवं बीमारी के आधार पर किए जाने वाले भेदभाव के ऊपर चर्चा की गई है। डाउन सिंड्रोम से पीड़ित एक लड़की के चारों तरफ बुनी गई यह कहानी हर छोटे बच्चे को पढ़नी चाहिए।
Final Verdict
अगर आप अपने छोटे बच्चों को कॉमिक्स पढ़ने की आदत डलवाना चाहते हैं और साथ ही चाहते हैं कि वह कुछ ज्ञान भी अर्जित करें तो आप को दबंग गर्ल कॉमिक्स श्रृंखला अवश्य खरीदनी चाहिए। अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे छोटी उम्र से ही अच्छी बातें सीखे तो दबंग गर्ल कॉमिक्स श्रृंखला आपकी मदद अवश्य करेगी।
हालांकि बच्चों को कॉमिक्स पढ़ने देना उनकी रचनात्मक शक्ति को बढ़ाने में मदद करता है। लेकिन अगर आप अधिकतर कॉमिक्स में होने वाली मारधाड़ तथा हिंसा से अपने बच्चों को अलग रखना चाहते हैं तो दबंग गर्ल कॉमिक्स आपके लिए ही लिखी गई है।
आशा है इस लेख को पढ़कर आप सभी इस कॉमिक्स श्रृंखला की तरफ ध्यान देंगे।
वैसे तो मैं हर dissection मे कॉमिक्स को रेटिंग देता हूं लेकिन इस कॉमिक्स श्रृंखला को मैं रेट नहीं करूंगा।
दबंग गर्ल एक ऐसी कॉमिक्स श्रृंखला है जिसे हर समझदार माता-पिता को अपने छोटे बच्चों को पढ़ने के लिए देना चाहिए। इस प्रकार की कॉमिक्स किसी भी रेटिंग सिस्टम से ऊपर है।