आज की तारीख में जब भारतीय कॉमिक्स का बाजार सुपर हीरो एवं mature themed comics पर पूरी तरह से केंद्रित दिख रहा है ऐसे में Cinemics द्वारा Billy digest के माध्यम से स्कूल जाने वाले बच्चों को कॉमिक्स दुनिया से वापस जोड़ने का जो प्रयास किया गया है आज हम उसका dissection करने जा रहे हैं।
Credits
- Writer – Atiksh Sharma
- Art – Riya Pandya
- Editor – Ajitesh Sharma
Art
कॉमिक्स का आर्टवर्क बहुत साधारण है। क्योंकि यह बच्चों की कॉमिक्स है इसलिए इसमें बहुत ज्यादा सधे हुआ आर्टवर्क की उम्मीद करना गलत होगा मगर फिर भी चित्रों पर और विशेषकर इकिंग और कलरिंग पर बहुत ध्यान देने की आवश्यकता थी। कई पैनल्स में रंग फैले हुए नजर आते हैं और इकिंग की कमी साफ दिखाई देती है। खराब इकिंग और कलरिंग की वजह से कई ऐसे पैनल्स भी मिलते हैं जहां चित्र धुंधले से प्रतीत होते हैं। निसंदेह चित्रांकन इस कॉमिक्स की कमजोर कड़ी है।
Story
अगर कहानियों की बात करें तो इस डाइजेस्ट में कुल पांच कहानियां है। हालांकि यह सारी कहानियां एक कक्षा 10 के बच्चे ने लिखी है और मैं किसी भी रूप में उसे हतोत्साहित नहीं करना चाहता हूं लेकिन फिर भी अगर समीक्षा नहीं होगी तो उस बच्चे को सुधार का अवसर नहीं मिलेगा। इसलिए मैं इस dissection के माध्यम से कहानी की समस्याओं को उजागर करने का प्रयत्न कर रहा हूं।
पहली दोनों कहानियां अच्छी बनी है। किस प्रकार बिली स्कूल का जासूस बना यह कहानी अच्छी है और बच्चो को पक्का पसंद आएगी। हालाकि आखिर में कहानी थोड़ी जरूरत से ज्यादा खींची हुई लगती है। दूसरी कहानी बिली को एक तुक्के वाले जासूस से एक सोचने वाले जासूस में परिवर्तित होते दिखाती है। मगर तीसरी कहानी का प्लॉट स्क्रिप्ट की कमियों की वजह से target audience के लिए काफी confusing हो सकता है। चौथी कहानी क्रिप्टो की चोरी काफी अच्छी है और बिली को एक परिपक्व जासूस के रूप में दिखाती है मगर पांचवी कहानी में बिली का कारनामा बिल्ली की भाग्य से छींका टूटने जैसा लगता है। कुल मिला कर कहानी के मामले में ये डाइजेस्ट एक मिला जुला प्रभाव छोड़ती है।
Final Verdict
बिल्लू और पिंकी के कारनामे पढ़ने वाले लोगो को बिली की कहानियां कुछ खास नहीं लगेंगी और इस डाइजेस्ट की टारगेट ऑडियंस को भी ये कहानियां केवल एक बार पढ़ने लायक लगेंगी। कॉमिक्स का आर्टवर्क भी थोड़ा निराशाजनक है। कुल मिला कर ये डाइजेस्ट कुछ खास ऑफर नहीं करती है।