कॉमिक्स लिखना एक कला है। उसको चित्रों में उतारना उससे भी बड़ी कला है। इन्ही दो स्तंभो पर कॉमिक्स की सफलता निर्भर करती है। लेकिन सिर्फ इन दोनों के होने से कॉमिक्स छप नही जाती है। न जाने ऐसी कितनी कहानिया और ऐसे कितने कहानीकार और चित्रकार, कॉमिक्स इंडस्ट्री का रास्ता खोजते खोजते ध्वस्त हो गए। Then came the age of internet. और फिर अम्बानी जी ने दिया सस्ते इंटरनेट का श्राप। cringe content की बाढ़ आ गयी किन्तु इस सस्ते इंटरनेट ने मौका दिया देश के कोने कोने में धूल खा रही प्रतिभाओ को मौका। इसी मौके का इस्तेमाल कर के कुछ कॉमिक्स के दीवानों ने शुरू की dark magic comics और उन कॉमिक्स को ब्लॉग पर डालना शुरू किया। बस ऐसी ही एक कॉमिक्स का लिंक हमारे पास आ गया और हमने तय किया कि कॉमिक्स प्रकाशको की कॉमिक्स का review कई बार किया है किन्तु आज इन छुपी प्रतिभाओ का भी किया जाए dissection।
Home » सूजीमैन…Dark Magic comics presents a dank magic comics
सूजीमैन…Dark Magic comics presents a dank magic comics
तो आज की हमारी कॉमिक्स है सुजीत चौहान भाई द्वारा लिखित सूजी-मैन।
1. कथानक
यह कॉमिक्स पढ़ने के बाद लेखक को पहला सुझाव यही दूंगा की Dark magic comics का नाम बदल के Dank magic कर दे क्योंकि यह कॉमिक्स बवाल है। सुजीत जी ने जिस खूबसूरती से किरदार को रचा है वो काबिले तारीफ है। कॉमिक्स पढ़ के पेट मे दर्द नही हो तो आपको अपने sense of humour का इलाज करवाने की जरूरत है। आप सभी से अनुरोध है कि नीचे दिए लिंक पर जा कर इसे अवश्य पढ़ें।
2. चित्रांकन
कॉमिक्स का आर्ट पुराने जमाने का है। काफी हद तक जंगली कबीले को देख कर महाबली शेरा और शाका की कॉमिक्स याद आ गयी। यह कॉमिक्स किसी स्टूडियो में नही बना है इसलिए मैं आर्ट की कमियों को नज़र अंदाज़ करूँगा क्योंकि मेरा लक्ष्य ऐसी प्रतिभाओ को प्रोत्साहित करने का है।
इसलिए मेरा verdict सिर्फ कहानी के आधार पर होगा।
My verdict – 7/10
Please use this link to read this comics
Archit Srivastava
Dr Archit Srivastava aka Archwordsmith is a practicing doctor, writer and poet. He has penned over 300+ poems and stories over 26 years from a tender age of 10 years.
Share This
Previous Article
आदिपर्व...स्वर्णिम युग में वापसी का द्वार
Next Article
Thank u for sharing