आर्क कॉमिक्स की पहली कॉमिक्स ने मुझे काफी निराश किया था। शायद ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मैंने अपनी आकांक्षाए कुछ ज्यादा बढ़ा दी थी। और यह तो जीवन का सत्य है की आकांक्षाएं हमेशा अपूर्ण रहती है। फिर चाहे बात मानवीय रिश्तो की हो या कॉमिक्स की हो। इसलिए जब मित्र ईशान नागपुरवाला ने मुझे अनवांटेड एक कातिल हीरो (Unwanted – A killer hero) की कॉपी भेजी तो मैंने इसे बिना किसी उम्मीद के पढ़ना शुरू किया। और पढ़ने के बाद मैं आपके सामने पेश कर रहा हूं इस कॉमिक्स का dissection.
Credits
- Story – Siddharth Agatsya
- Art – Tarun Kumar Sahu
- Coloring – Nawal Thanawala
- Lettering – Raviraj Ahuja
- Editor – Rohit Arora
- Cover – Deepjoy Subba, Bree Sooja
- Publisher – Ishan Nagpurwala
Artwork
इस कॉमिक्स का चित्रांकन बेहद सुंदर है। चित्रों में किसी प्रकार का excess traffic नहीं है। कलरिंग काफी लुभावनी है और कलर इफैक्ट्स काफी खिल कर आए हैं। किरदारों के चेहरे, उनके हाव-भाव इत्यादि सरल लेकिन सहज है। हाल फिलहाल में कुछ कॉमिक्स में आर्टवर्क में काफी भीड़ होने लगी है। बैकग्राउंड में ही इतनी डिटेलिंग कर दी जाती है की कॉमिक्स के मुख्य किरदार उस शोर में कहीं गुम से दिखते हैं। इसलिए for a change this simple artwork feels very refreshing and is pretty easy on the eyes.
Story
कॉमिक्स की कहानी में रहस्य की कई परते हैं। कुछ-कुछ यह कॉमिक्स उसी ढर्रे पर काम करती है जिस ढर्रे पर रेडिएंट कॉमिक्स की दिव्य कवच रची गई थी। इस कॉमिक्स में भी मुख्यता हमारा परिचय कहानी के major stakeholders से होता है। लेकिन दिव्य-कवच के मुकाबले इस कॉमिक्स में वह परिचय इस प्रकार करवाया गया है कि आपको हर किरदार में दिलचस्पी आने लगेगी। कहानी का अंत एक ऐसे मोड़ पर होता है जिसकी वजह से अगले भाग के लिए उत्सुकता पैदा होती है, लेकिन साथ ही साथ ही अध्याय अपने में पूर्णता का एहसास देता है।
Final Verdict
अनवांटेड एक कातिल हीरो एक अच्छी शुरुआत है जहां बहुत कुछ बताए बिना भी लेखक ने काफी अच्छी कहानी गढ़ी है। इस कॉमिक का आर्टवर्क इसे और भी अच्छा बनाता है। उम्मीद है अपने पहले अंक मे की गई गलतियों से सबक लेकर, आर्क कॉमिक्स इस प्रकार की बेहतरीन कहानियां नियमित आधार पर हमारे सामने लाती रहेंगी।