Hello Comic Nerds
भूत प्रेत आत्मा इन सब का डरावनी कहानियों से चोली दामन का साथ है। यह कहना गलत नहीं होगा कि डरावनी कहानियों का अस्तित्व भूत प्रेत आत्मा के ही इर्द-गिर्द रचा जाता रहा है। ऐसी ही एक आत्मा के इर्द-गिर्द रची गई कहानी है तेरहवा दिन। और आज इस कहानी की आत्मा का dissection होने जा रहा है।
Credits
- Writer – Tarun Kumar Wahi
- Art – Aadil Khan
- Color – Sunil Pandey
- Editor – Manish Gupta
Art
इस कॉमिक्स का आर्टवर्क राज कॉमिक्स के उस दौर के थ्रिल हॉरर सस्पेंस कॉमिक्स श्रृंखला के आर्टवर्क की स्टाइल को बरकरार रखता है। एक बार फिर कुछ पैनल्स अच्छे बने हैं वहीं कुछ पैनल्स में आर्ट वर्क साधारण सा है। हालांकि आत्मा का पारदर्शी चित्रण काफी अच्छा लगता है।
Story
कॉमिक्स की कहानी एक ऐसी क्रोधित आत्मा की है जिसे यह नहीं पता की उसकी मृत्यु हो चुकी है। कहानी में कोई सस्पेंस नहीं है। हॉरर के पैमाने पर भी कहानी काफी कमजोर है। क्रोधित बूढ़ी आत्मा बहुत ज्यादा चिड़चिड़ी है लेकिन उससे भी ज्यादा पाठक को चिड़चिड़ा देती है। The story feels like a long dragged out rant of the writer. कहानी के अंत में एक ट्विस्ट डालने का प्रयत्न किया गया है लेकिन तब तक पाठक इतना बोर हो चुका होता है कि वह इसके आगे कुछ और पढ़ना नहीं चाहता है
Final Verdict
यह कहानी एक बार भी पढ़ने लायक नहीं है। कहानी का concept थोड़ा अलग है लेकिन कहानी बुरी तरह से कमजोर है। इस पूरी कॉमिक्स में अगर कोई चीज तारीफ के लायक है तो वह इसका कवर पेज है।