Hello Comic Nerds
डोगा की एक अच्छी कहानी में तीन मसाले अवश्य होने चाहिए। मेलोड्रामा, एक्शन और रहस्य यानी सस्पेंस। इन तीनों में से अगर कोई भी कम या ज्यादा हो जाए तो कहानी पटरी से उतर जाती है। जैसे कि बॉम्बे डाइंग जहां पर मेलोड्रामा हद से ज्यादा हो गया था और कहानी हद से ज्यादा बेकार। या फिर खतरनाक का उदाहरण ले सकते हैं जहां पर जबरदस्त एक्शन था लेकिन सस्पेंस जरूरत से ज्यादा हास्यास्पद बना दिया गया था।
लेकिन आज जिस कॉमिक्स का मैं dissection करने जा रहा हूं वह इन तीनों मसालों के perfect combination से बनी एक ऐसी स्वादिष्ट डिश है जिसका भोग लगाते हुए मैं आनंद से झूम उठा।
Credits
- Writer – Sanjay Gupta/Tarun Kumar Wahi
- Art – Gaurav Srivastava
- Coloring – Prasad Patnaik
- Calligraphy and Design – Mandar Gangele
- Editor – Sanjay Gupta
Plot
कुत्तापंती (Kuttapanti) कहानी है एक ऐसे रहस्य की जिसके चलते कोई लगातार पुलिस के कुत्तों को निशाना बना रहा है और उन्हें मौत के घाट उतार रहा है। कौन है यह कुत्तों का हत्यारा और क्या है कुत्तों की हत्या के पीछे का रहस्य, इस कहानी का प्रथम भाग है स्वामी भक्त रखवाले श्रृंखला का ये पहला अंक।
Art
कॉमिक्स में आर्टवर्क गौरव श्रीवास्तव का है (High five लाला भाई) और वाकई में उन्होंने बेहतरीन कार्य किया है। जितना अच्छा कॉमिक्स का आर्टवर्क है उतना ही खूबसूरत इसे प्रसाद पटनायक जी ने अपनी रंग सज्जा से बनाया है। इंटरनेशनल साइज में यह कार्य और निखर कर सामने आता है। यहां पर मैं विशेष उल्लेख करना चाहूंगा चित्रों में कुत्तों के चेहरे पर दिखाए गए भाव का। एक पशु प्रेमी होने के नाते इस कॉमिक्स में आर्ट वर्क के माध्यम से प्रस्तुत की गई कुत्तों की भावनाएं किसी का भी दिल झकझोर सकती हैं।
Story
कुत्तापंती (Kuttapanti) की कहानी मैं कई परत है। जहां एक ओर मुख्य कहानी एक ऐसे रहस्य में शख्स के बारे में है जो पुलिस से रिटायर्ड कुत्तों को मरवा रहा है, वही हर ऐसे कुत्ते की एक निजी कहानी भी बेहद खूबसूरती से रची गई है।
ब्रांडो नामक कुत्ते की कहानी अगर आपकी आंखों में नमी नहीं ला पाती है तो आपको अपनी भावनाओं की जांच करवाने की आवश्यकता है। इसके अतिरिक्त कहानी में और भी कई किरदार हैं जिनका उद्देश्य स्पष्ट नहीं है। एक और मोनिका के मित्र स्वाति जो स्वामीभक्त रखवाले नामक एक मुहिम चला रही है, वहीं दूसरी ओर है एक नकाबपोश शख्स जो कॉमिक्स के अंत में नजर आता है और एक घायल कुत्ते को लेकर पागलों की तरह अस्पताल की तरफ दौड़ लगाता है।
कहानी में कुत्तों का खून पानी की तरह बहाया गया है जो भावनात्मक रूप से विचलित करने की शक्ति रखता है। यह कहानी भावनाओं, एक्शन और सस्पेंस का एक ऐसा सैलाब है, जो मनोरंजन के साथ-साथ पशु प्रेम पर एक बहुत गूढ़ ज्ञान भी देकर जाती है।
Final Verdict
डोगा की कहानी लिखना अपने आप में एक चैलेंज है क्योंकि आपको एक सुपर हीरो की कहानी में असलियत को बरकरार करके रखना होता है। यह कहानी हर पैमाने पर खरी उतरती है और बेहतरीन आर्टवर्क के साथ एक ऐसी कॉमिक्स कुत्तापंती (Kuttapanti) के रूप में उपलब्ध है, जिसे उस व्यक्ति को भी पढ़ना चाहिए जो डोगा के किरदार को पसंद नहीं करता है।