Hello Comic Nerds
लेडीस एंड जेंटलमेन…
क्षमा चाहूंगा। भूल गया था कि लेडीस कॉमिक्स नहीं पढ़ती है।
जैंटलमैन एंड जैंटलमैन, स्वागत है आप सबका इस अनोखी कॉमिक्स समीक्षा श्रृंखला में। एक ऐसी समीक्षा जहां हम उन कॉमिक्स की समीक्षा करते हैं जिनमें लेखक ने अपने ही सुपर हीरो की धज्जियां उड़ा दी हो।
So, without further ado I present to you, the 4th edition of how to kill a superhero.
आज जिस कॉमिक्स का हम तियापांचा करने जा रहे हैं, उसका शीर्षक है अग्निपुत्र अभय और खूनी जहाज।
Credit
- Writer – Mahesh Dutt Sharma
- Art – Aadil Khan/Rashid Khan
- Editor – Gulshan Rai
Plot
यह कहानी है illegal immigration करवाने वाले तीन बदमाशों की जो पकड़े जाने के डर से immigrants से भरी पूरी एक नाव और अपने जहाज को डुबोकर फरार हो जाते हैं। ऐसे लालची हत्यारों को अग्निपुत्र अभय कैसे ढूंढते हैं इसी की कहानी इस कॉमिक्स में कही गई है।
Art
Average. Nothing special to write about.
Story
कहानी की शुरुआत काफी रोमांचक है लेकिन जैसे ही अभय की एंट्री होती है कहानी में लेखक का एक ही एजेंडा रह जाता है, और वह है अभय को सबसे बेवकूफ सुपर हीरो के रूप में स्थापित करना।
इसके कुछ उदाहरण आपको दिखाता हूं।
- अभय हेलीकॉप्टर में बैठकर डूबते हुए जहाज का निरीक्षण करने जाता है और पायलट के मना करने के बावजूद भी उस डूबते हुए जहाज पर उतरता है। साथ ही निर्देश देता है कि जब सीटी मारूंगा तब आ जाना। ऐसी कौन सी शक्तिशाली सीटी होगी जो पायलट को हेलीकॉप्टर के पंखे की आवाज में सुनाई दी जाएगी, वह भी एक डूबते हुए जहाज से जो हेलीकॉप्टर से करीब 60-70 फीट नीचे होगा। जहाज पर उतरने के बाद अगले ही फ्रेम में अभय को वापस हेलीकॉप्टर पर चढ़ना पड़ता है क्योंकि जहाज डूब रहा है। भाई 2 फ्रेम पहले पायलट ने यही बात कही थी तब तुझे समझ में नहीं आ रहा था।
- आगे चलकर कहानी में अभय को पता लगता है कि कुछ लोग हीरक देश के नागरिकों को सिंगापुर में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक ट्रेवल एजेंसी में रजिस्ट्रेशन करने के लिए कह रहे हैं। और हमारे सुपर हीरो महोदय अपनी सुपर हीरो पोशाक में ही अंडरकवर इन्वेस्टिगेशन के लिए उस ट्रैवल एजेंसी के दफ्तर में जाते हैं। मतलब कि कोई बच्चा भी पहचान ले, कि यह कोई सुपर हीरो है।
- तीसरी बानगी तब आती है, जब जहाज पर अभय दोनों की बातें सुन लेता है। अब ऐसे में कोई सुपरहीरो क्या करेगा। दो below average गुंडे हैं, उन्हें पीट कर बेहोश करेगा और जहाज में भर रहे पानी को रोकेगा। लेकिन अभय को शायद दोनों गुंडों से सीधे मुकाबला करने में डर लग रहा था। इसलिए वह उनको जाने देता है और जहाज में भर रहे पानी के बटन को ऑफ करके उनके हेलीकॉप्टर में लटक जाता है।
- अब अगर अभय ने कुछ अद्भुत कर दिया होता तो फिर सुपरहीरो की साख शायद कुछ बच जाती है। लेकिन दो मामुली गुंडे अभय को हेलीकॉप्टर से नीचे धकेल देते हैं। वो तो भला हो मर्दो की शक्ति… मेरा मतलब अग्निपुत्र का जो आ कर न सिर्फ अभय को बचाता है बल्कि ३ पन्ने में अपराधियों को पकड़ के जेल में डाल देता है.
मतलब लेखक ने इस कहानी से सिर्फ ये बताया है की भाई अभय Damsel in distress है और अग्निपुत्र उनके Knight in shining armour. कहानी जिस कौतहूल के साथ शुरू होती है, उतनी ही बेदम हो कर ख़तम होती है. अब कॉमिक्स में कितने ही लोग मरे हो, लेकिन लेखक ने सबसे बड़ी बलि तो अभय की दी है.
Final Verdict
भूल कर भी मत लेना, अगर डायमंड कॉमिक्स वाले फ्री दे तो भी.