Hello Comic Nerds
फैंटम के बाद अगर किसी विदेशी कॉमिक्स किरदार में भारतीय कॉमिक्स प्रकाशकों की जेबे भरने का काम बखूबी किया है तो वह है जादूगर मैनड्रेक। अपनी अद्भुत सम्मोहन विद्या से बड़े-बड़े दुश्मनों को धूल चटा देने वाला यह जादू से भरा किरदार इतना लोकप्रिय है कि आज भी अगर किसी कॉमिक्स प्रेमी से एक जादूगर सुपर हीरो की बात की जाए तो पहला नाम मैनड्रेक का ही आएगा।
शक्ति कॉमिक्स द्वारा इस किरदार को पुनर्जीवित करना मुझे काफी अच्छा लगा क्योंकि फैंटम के मुकाबले मैनड्रेक की कहानियां मैंने बहुत कम पढ़ी है।
और आज मैं करने जा रहा हूं शक्ति कॉमिक्स के तीसरे सेट में प्रकाशित जादूगर मैनड्रेक की कॉमिक्स द सीक्रेट मिशन का dissection.
Credits
- Creator : Lee Falks
- Art and story : Fredericks
- Cover design : Avishek Biswas
- Coloring : Avishek Biswas
- Editor : Shankar
Plot
द सीक्रेट मिशन कॉमिक्स में एक साथ कई कहानियां लिखी गई है। कहानी की शुरुआत में मैनड्रेक अपनी तीव्र बुद्धि से एक मर्डर केस को सुलझा देता है। और उसके तुरंत बाद एक बड़े से जहाज में एक सीक्रेट मिशन के लिए अपने साथियों के साथ निकल पड़ता है। इसी समुद्री सफर और सीक्रेट मिशन की कहानी है यह कॉमिक्स।
Story
कहानी की शुरुआत में दी गई छोटी सी मर्डर मिस्ट्री मुख्य किरदार की observation power को दर्शाने का काम करती है। उसके बाद कहानी काफी धीमी गति से आगे बढ़ती है जहां टीम मैनड्रेक को इस बात की जानकारी नहीं है की उनका मिशन क्या है। पृष्ठ संख्या 10 से लेकर 20 तक के बीच में एक flashback storytelling का इस्तेमाल किया गया है। यह पूरा सीक्वेंस कहानी में अंत तक किसी काम नहीं आता है और केवल सफर की लंबाई बढ़ाने के लिए थोपा हुआ सा लगता है। रहस्यमयी मिशन का भेद जब खुलता है तो इतना रहस्यमयी नहीं लगता है। अंत में मिशन बेहद सरलता से पूरा भी हो जाता है और क्लाइमैक्स रोचकता के उच्च स्तर को नहीं छू पाता है जिसकी पाठक उम्मीद कर रहा होगा।
Art
इन पुरानी कहानियों में आर्ट काफी बेसिक होता है जोकि आज भी आंखों को लुभाता है। इस कॉमिक्स की कलरिंग भी इसी सेट में प्रकाशित फैंटम की कॉमिक्स से बेहतर है।
Final Verdict
यह कॉमिक्स अधिकतम एक बार पढ़ने योग्य है लेकिन इसे पढ़ते वक्त किसी खास अनुभव की उपेक्षा करना बेवकूफी कहलायेगा।