Hello Comic Nerds
कॉमिक्स छापना लगातार एक घाटे का व्यवसाय बनता जा रहा है। जहां एक और पाठक लगातार बेहतर कहानियों और बेहतर क्वालिटी के साथ वाजिब दामों की मांग कर रहे हैं वही प्रकाशकों के लिए इन मांगों को पूरा करना अत्यंत कठिन हो रहा है। इसका ताजातरीन उदाहरण है शक्ति कॉमिक्स द्वारा प्रकाशित तीसरे सेट की कॉमिक्स की क्वालिटी। कॉमिक्स की समीक्षा करने से पहले क्वालिटी के तथ्य को साझा करना मुझे काफी important लगा क्योंकि पहले दो सेट के मुकाबले तीसरे सेट की कॉमिक्स क्वालिटी के मामले में काफी हल्की लगी। लेकिन मैं शक्ति कॉमिक्स के प्रकाशकों की समस्या को समझता हूं इसलिए उम्मीद करता हूं कि जल्द ही कॉमिक्स की बिक्री में बढ़ोतरी हो और किसी प्रकाशक को क्वालिटी से compromise करने की जरूरत ना पड़े।
तो एक बेहतर भविष्य की उम्मीद करते हुए चलिए करते हैं शक्ति कॉमिक्स के तीसरे सेट में प्रकाशित फैंटम की नई नवेली कॉमिक्स अपराध से समझौता का dissection.
Credits
- Written by – Tony Deppaul
- Illustration – Paul Ryan
- Cover Art – Ankit Mitra/Avishek Biswas
- Editor – Shankar
Story
अपराध से समझौता फैंटम के मैक्सिकन एडवेंचर की कहानी है। जब फैंटम अपने एक मित्र से मिलने मेक्सिको की खाड़ी में बने क्लूडैड जॉर्डिन नामक शहर जाता है तो वहां उसे अपने मित्र, जो कि उस शहर का पुलिस अधीक्षक है, के बारे में एक ऐसा राज पता चलता है जो फैंटम की यात्रा का रुख बदल देता है।
यह कहानी पूरी तरह से complete नहीं हुई है और आगे की कहानी अगले अंक में आएगी लेकिन प्रथम भाग में कहानी ने अगले भाग की उत्सुकता पैदा करने मैं कोई कसर नहीं छोड़ी है। कहानी सही और गलत की परिभाषा पर सवाल खड़े करती है जो फैंटम के साथ-साथ पाठक को भी सोचने पर मजबूर करते हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस कहानी में एक्शन बहुत कम है और कहानी मुख्यत: किट वाकर के किरदार के चारों तरफ घूमती है। इस प्रकार यह कहानी फैंटम के जीवन के दूसरे पहलू को forefront पर रखने का साहस दिखाती है।
Forced Translation alert
कहानी का हिंदी अनुवाद अच्छा बना है लेकिन एक स्थान पर मैक्सिकन ट्रक ड्राइवर द्वारा पंजाबी में गाना गाया जाता दिखाना गले के नीचे नहीं उतरता है।
Art
कॉमिक्स चित्रांकन चिर परिचित फैंटम स्टाइल का है लेकिन कलरिंग काफी दबी हुई सी लगती है। मैक्सिकन कुश्ती अर्थात Lucha Libre वाले दृश्यों में भी रंग निखर कर नहीं आते हैं जबकि Pro wrestling के दीवाने जानते हैं कि मैक्सिकन कुश्ती मैं परिधान काफी चटक रंग वाले होते हैं। उम्मीद है कि शक्ति कॉमिक्स की टीम रिकलरिंग पर और ज्यादा मेहनत करेगी।
Final Verdict
कुल मिलाकर यह कॉमिक्स एक बार पढ़ने योग्य है और कहानी अधूरी होने से अगले भाग के लिए उत्सुकता स्वत: ही पैदा हो जाती है।
अगर आप डाई हार्ड फैंटम फैन है तो यह कॉमिक्स आपको अवश्य पसंद आएगी।
P.S.- The white border cover design is a strict no.
What an amazing review. Mamu tune toh mast maja laga diya
Thank you for the positive somment