Hello Dissectors
कॉमिक्स की समीक्षा से शुरू हुआ यह सफर आज अपना दायरा बढ़ा रहा। क्योंकि आज मैं करने जा रहा हूं एक उपन्यास का dissection.
इस उपन्यास का शीर्षक है शैवाल – समुद्र का महायोद्धा और इसकी लेखिका है क्षमा कुमारी जी।
Fly wings publication द्वारा प्रकाशित यह उपन्यास मूलता सुपर हीरो फेंटेसी genre का है।
Concept
कहानी एक ऐसी हवेली की है जो हर 100 साल पर समुद्र से बाहर निकलकर प्रकट होती है, और उसे कोई एक ही शख्स देख पाता है। वह हवेली उस शख्स को किसी प्रकार के जादू में बांध लेती है जिससे कि वह सब कुछ भूल भाल के उस हवेली की तरफ बढ़ता है, और फिर हवेली के साथ ही जल मग्न हो जाता है।
प्रथम दो अध्याय में लेखिका इस घटना का ताना-बाना बुनती है और फिर कहानी बढ़ती है हमारे हीरो तन्मय की तरफ जो बचपन से समुद्र के विचित्र सपने देखता आ रहा है, और उन सपनों का सच जानने के लिए ही वह एक नाविक बन चुका है। कहानी में आगे चलकर तन्मय को भी वह हवेली दिखाई देती है लेकिन अन्य किरदारों की तरह क्या वह हवेली उसे भी अपने साथ डूबा ले जाती हैं या तन्मय उस हवेली का रहस्य जानने में सफल होता है, बस इसी की कहानी है शैवाल।
Writing
अगर बात करें कहानी की तो कहानी एक सुपर हीरो ओरिजिन की तरह लिखी गई है जिसमें समुद्र के elements का इस्तेमाल किया गया है तथा कहानी में काफी मात्रा में फंतासी डाली गई है। कहानी पढ़ते हुए मन में उस संसार के दृश्य बनते हैं लेकिन कहानी में कुछ कसाव की कमी होने की वजह से वह imagination पूरी तरह से जागृत नहीं हो पाती है।
कहानी के अंत में धमाकेदार एक्शन डाला गया है जो कि पढ़ने में काफी अच्छा लगता है। कुल मिलाकर यह कहानी अगर एक कॉमिक्स के रूप में पेश की जाती तो शायद हमें समुद्र के उन visuals को देखकर और आनंद आता।
Editing
जहां एक और कहानी रोमांचक है वहीं दूसरी तरफ इस उपन्यास की सबसे बड़ी कमी है खराब एडिटिंग। जगह जगह अल्पविराम इत्यादि के गलत इस्तेमाल या इस्तेमाल ना होने की वजह से कई बार कुछ वाक्यों का अर्थ समझना मुश्किल हो जाता है। इसी के साथ उपन्यास का फाइनल ड्राफ्ट तैयार करते समय वर्तनी अर्थात स्पेलिंग की गलतियों को नजरअंदाज कर दिया गया है। इस वजह से भी पढ़ने का आनंद थोड़ा कम हो जाता है।
Final Verdict
कुल मिलाकर यह उपन्यास सफर इत्यादि में पढ़ने के लिए एक अच्छा उपन्यास है। आशा है कि हमें शैवाल के आगे की कहानियां भी शीघ्र पढ़ने को मिलेंगे और आगे के अंक और भी ज्यादा एक्शन से भरपूर रहेंगे।
रोचक समीक्षा…